फेसबुक एप स्मार्टफोन को कर रहा है स्लो, बैट्री की खपत भी हो रही है ज्यादा : रिपोर्ट

फेसबुक एप विवादों में घिर गया है. खबरों के मुताबिक एंड्रॉयड पर यह एप बैट्री की ज्यादा खपत करने के साथ ही फोन के स्लो होने की वजह भी बन रहा है.

Advertisement
'फेसबुक एप खपत कर रहा है ज्यादा बैट्री' 'फेसबुक एप खपत कर रहा है ज्यादा बैट्री'

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का ऑफिशियल एप मोबाइल को स्लो कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एप स्मार्टफोन की बैट्री की खपत 15 फीसदी ज्यादा कर रहा है.

ब्रिटिश अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मशहूर एप पिछले हफ्ते कॉन्ट्रोवर्सी में रहा क्योंकि कई ऐसे मामले आए जहां  यह बैट्री की ज्यादा खपत करते पाया गया. साथ ही यह फोन को भी स्लो कर रहा है.

Advertisement

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सोशल नेटवर्किंग और न्यूज वेबसाइट रेडिट पर फेसबुक के एक यूजर ने एक चार्ट पोस्ट किया था. इसमें दिखाया गया था कि बैट्री की सबसे ज्यादा खपत फेसबुक एप ही कर रहा है.

इस टेस्ट में स्मार्टफोन के 15 पॉपुलर एप शामिल किए गए दौरान यह भी पाया गया कि फेसबुक एप की गैरमौजूदगी में दूसरे एप जल्दी लोड हो रहे हैं. इसके बाद यूजर्स ने फेसबुक एप छोड़कर इसे ब्राउजर में यूज करने की बात कही.

एक यूजर ने दावा किया कि फेसबुक का मैसेंजर एप फेसबुक एप से भी ज्यादा खराब है. दोनों एप मिलकर स्मार्टफोन को 5 फीसदी तक स्लो कर देते हैं. पिछले साल आईफोन यूजर्स के साथ भी ऐसा हुआ था. कई यूजर्स ने यह रिपोर्ट दी थी कि फेसबुक एप 40 फीसदी बैट्री ज्यादा खपत कर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement