FB की नई सुविधा, न्यूज संस्थान CMS के जरिए सीधे कर सकेंगे आर्टिकल पोस्ट

न्यूज पब्लिशर्स अब अपने कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) के जरिए इंस्टैंट आर्टिकल सीधे फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Instant Article Instant Article

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

न्यूज पब्लिशर्स अब अपने कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) के जरिए इंस्टैंट आर्टिकल सीधे फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं. इस सर्विस के तहत अब किसी भी आर्टिकल को अलग से फेसबुक पर पोस्ट नहीं करना होगा.

उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी स्टोरी को कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए वेबसाइट पर पोस्ट कर रहे हैं तो अब से इस सिस्टम के इंटरफेस में ही फेसबुक में आर्टिकल अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. दूसरे शब्दों में कहें तो अब बिना WordPress, Joomla और Drupal जैसे सीएमएस को बंद किए बिना फेसबुक पर आर्टिकल डाले जा सकेंगे.

अमेरिकी अखबार, द वाशिंगटन पोस्ट, ने यह ऐलान किया है कि वह सारा कंटेंट फेसबुक के ‘इंस्टैंट आर्टिकल’ सर्विस पर ही अपलोड करेगा. गौरतलब है कि फेसबुक ने दुनिया की बड़ी न्यूज संस्थानों के साथ करार कर इंस्टैंट आर्टिकल नाम की सर्विस की शुरुआत की है. इसके जरिए फेसबुक पर ही आर्टिकल पढ़े जा सकेंगे. फिलहाल किसी भी आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए ब्राउजर का इस्तेमाल करना होता है.

फेसबुक ने इस तरह पोस्ट करने के तरीके अपने ब्लॉग पर डाले हैं. यहां सीएमएस से इंस्टैंट आर्टिकल फेसबुक पर अपलोड करने के लिए HTML कोडिंग दी गई है.

इस सर्विस के जरिए फेसबुक अपनी साइट पर ज्यादा से ज्यादा कंटेंट बढ़ाना चाहता है. फेसबुक द्वारा जारी किए गए तरीकों में फेसबुक ने आर्टिकल को बेहतर और इंटरएक्टिव तरीके से कंटेंट अपलोड करने के बारे में भी बताया है.

इंस्टैंट आर्टिकल के लॉन्च होते ही दुनिया भर के बड़े पत्रकारों ने इसका विरोध करते हुए पत्रकारिता पर खतरा बताया है. उनका मानना है कि फेसबुक इस सर्विस से न्यूज पर भी अपना एकाधिकारवाद बनाने का काम करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement