फेसबुक ने ट्रेंडिंग टॉपिक्स में किया बड़ा बदलाव, अब ऐसा दिखेगा

फेसबुक पर ट्रेंडिंग स्टोरीज सेक्शन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. कंपनी ने इसका डिजाइन और लेआउट बदल दिया है. जानिए कैसा है इसका नया डिजाइ्न.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • ,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने आखिरकार अब ट्रेंडिंग टॉपिक सेक्शन में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है. इसको लेकर पहले कई तरह के विवाद भी हुए हैं. कई बार गलत खबरों के ट्रेंड करने की वजह से भी ट्रेंडिंग टॉपिक खबरों में रहा है.

कंपनी के मुताबिक नए बदलाव के बाद आईफोन पर ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च क्लिक करने पर अलग अलग कार्ड्स मिलेंगे. इसे स्वाइप करके एक टॉपिक से जुड़े अलग पब्लिकेशन की खबरें मिलेंगी. इतना ही नहीं आपको इस टॉपिक से जुड़ी वो भी खबरें दिखेंगी जिसे किसी सेलिब्रिटी या आपके फ्रेंड ने शेयर की हैं.

Advertisement

फिलहाल तो यह आईफोन के लिए है, लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसे एंड्रॉयड और डेस्कटॉप वर्जन में भी देगी . कंपनी ने कहा है कि फिलहाल अमोरिकी आईफोन यूजर्स को नया रिजल्ट पेज मिलेगा और जल्द ही इसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर दिया जाएगा.

फेसबुक ट्रेंडिंग टॉपिक्स को मोबाइल ऐप के लिए भी किया जाएगा बेहतर
फेसबुक प्रोडक्ट मैनेजर अली अहमदी और प्रोडक्ट डिजाइनर जॉन एंजेलो ने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा है, ‘हम लोगों से यह लगातार सुनते हैं कि उन्हें फेसबुक मोबाइल ऐप में ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढने में मुश्किल होती है . इसलिए हम जल्द ही न्यूज फीड में टेस्टिंग करेंगे जिसके बाद यूजर्स को तीन ट्रेंडिंग स्टोरीज दिखेंगी. इसे क्लिक करके पूरी लिस्ट देखी जा सकेगी’

फेसबुक ने कहा है, ‘फिलहाल यह बदला हुआ फीचर ज्यादा लोंगो के न्यूज फीड में नहीं दिखेगा, क्योंकि यह टेस्ट का हिस्सा है. हमें उम्मीद है है कि इससे ट्रेंडिंग टॉपिक को और भी फायदेमंद और उपयोगी बनाने में हमें मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement