Google Now जैसा है फेसबुक का नया Notification Tab फीचर

फेसबुक ने अपने नए अपडेट में एक नोटिफिकेशन टैब दिया है. यह नया फीचर देखने में एंड्रॉयड के Google Now जैसा ही लगता है. इसमें अलग-अलग नोटिफिकेशन के लिए कार्ड्स बने हैं.

Advertisement
Facebook Notification Tab Facebook Notification Tab

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

फेसबुक ने अपने नए अपडेट में एक नोटिफिकेशन टैब दिया है. यह नया फीचर देखने में एंड्रॉयड के Google Now जैसा ही लगता है. इसमें अलग-अलग नोटिफिकेशन के लिए कार्ड्स बने हैं.

फेसबुक नोटिफिकेशन टैब में कई कार्ड्स मिलेंगे जिनमें लाइक्स, कमेंट्स, बर्थडेज और इवेंट के इन्विटेशन्स शामिल होंगे. जैसे ही ये अपडेट आपके मोबाइल के लिए आएगा, आपको अपनी फेवरेट स्पोर्ट्स टीम, टीवी शोज, मौसम की जानकारी और न्यूज स्टोरी दिखने लगेंगी. न्यूज की कैटेगरी भी अलग-अलग होंगी और इसमें एक सेक्शन फेसबुक पर ट्रेंडिग न्यूज का होगा.

यह भी पढ़ें: FB ने शुरू किया Google जैसा सर्च इंजन!

इस नए नोटिफिकेशन फीड में मूवी टाइम, खाने-पीने के लिए पास की जगह, फेसबुक पेज और रिव्यू भी मिलेंगे. गौरतलब है कि ऐसा ही फीचर एंड्रॉयड के Google Now में भी दिया गया है, जिसमें कई तरह के कार्ड्स में मौसम, खेल, न्यूज, पार्किंग जैसी जानकारियां होती हैं.

फेसबुक के नए नोटिफिकेशन टैब में ये कार्ड्स होंगे -

  • दोस्तों के बर्थडे
  • दोस्तों के लाइफ इवेंट्स
  • आपके आने वाले इवेंट्स
  • दिन भर के टॉप टीवी शोज
  • ट्रेंडिंग टॉपिक्स
  • आस पास के महत्वपूर्ण इवेंट्स
  • मौसम की जानकारी
  • ताजा खबरें
  • पास की जगह जहां आपके दोस्त गए हैं
  • पास के मूवी टॉकीज में चल रही फिल्में
फिलहाल यह नया अपडेट अमेरिका में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए दिया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इस अपडेट को भारत के लिए भी जारी करेगी.

देखें नए नोटिफिकेशन टैब का वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement