फेसबुक ने लाइव स्ट्रीमिंग के लिए शुरू किया नोटिफिकेशन फीचर

फेसबुक ने पेरिस्कोप जैसा लाइव स्ट्रीमिंग फीचर शुरू किया था पर वो आम यूजर्स के लिए नहीं बल्कि वेरिफाइड सेलिब्रिटीज और पत्रकारों के लिए था. इस फीचर के जरिए वो फेसबुक पर ही लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं.  अब इसमें एक सब्सक्राइब ऑप्शन दिया गया है जिससे यूजर्स लाइव स्ट्रीमिंग को सब्सक्राइव कर सकते हैं.

Advertisement
Facebook Livestream Facebook Livestream

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

फेसबुक ने पेरिस्कोप जैसा लाइव स्ट्रीमिंग फीचर शुरू किया था पर वो आम यूजर्स के लिए नहीं बल्कि वेरिफाइड सेलिब्रिटीज और पत्रकारों के लिए था. इस फीचर के जरिए वो फेसबुक पर ही लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं.

अब कंपनी ने इस सर्विस में एक नया फीचर 'Subscribe' ऐड किया है, जिसके जरिए सेलिब्रिटीज जब लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे तब उनके फेसबुक फौलॉवर्स को नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी दी जाएगी, जिससे वो उनके लाइव स्ट्रीम को रियल टाइम देख सकेंगे.

ऐसा ही ऑप्शन पेरिस्कोप में भी है जहां किसी को आप एक बार सब्सक्राइब कर लेते हैं तो जब भी वो लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं आपके पास एक नोटिफिकेशन आता है.

गौरतलब है कि पेरिस्कोप के आने के बाद दूसरे सोशल साइट्स भी लाइव स्ट्रीमिंग के बाजार में हाथ आजमाना चाहते हैं, क्योंकि भविष्य में यह फीचर काफी सुर्खियां बटोरने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement