फेसबुक ने नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए जुटाए 1 करोड़ डॉलर

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए दो दिनों के अंदर एक करोड़ डॉलर से अधिक की राहत राशि इकट्ठी कर ली.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • काठमांडू,
  • 02 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए दो दिनों के अंदर एक करोड़ डॉलर से अधिक की राहत राशि इकट्ठी कर ली. नेपाल में 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप में 6,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक के अपने अकाउंट पर लिखा, 'हमने फेसबुक पर लोगों के सामने नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद करने की पेशकश की. दो दिनों में, 50 लाख से ज्यादा लोगों ने राहत बचाव कार्यों में मदद के लिए एक करोड़ डॉलर से अधिक की राहत राशि दान की है.'

Advertisement

जकरबर्ग ने कहा, 'फेसबुक नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की मदद के लिए अतिरिक्त 20 लाख डॉलर की राशि भी दान करेगा.'

गाैरतलब है कि फेसबुक ने भूकंप से सुरक्षा की दिशा में एक सुरक्षा फीचर भी तैयार किया है, जिसके तहत नेपाल के 70 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित चिह्नित किया गया है. जकरबर्ग ने यह भी कहा कि यह काफी प्रेरक है कि जरूरत के समय में विभिन्न समुदाय के लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement