फेसबुक मैसेंजर में मिल सकती है बैंक अकाउंट की जानकारी!

सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप अब तेजी से वित्तीय सेवाओं पर फोकस कर रही हैं. इसी क्रम में फेसबुक मैसेंजर भी बैंक अकाउंट जानकारी यूजर्स को देने के लिए कंपनियों से बातचीत कर रही है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

फेसबुक का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए टेस्टिंग जारी है. कंपनी लगातार भारत सरकार से इसे लेकर बातचीत कर रही है ताकि इसे जल्द ही शुरू किया जाए. हालांकि अभी इसमें कई पेंच हैं. बहरहाल एक नई रिपोर्ट आ रही है जिसके मुताबिक अब मैसेंजर में भी कुछ बैंकिंग सर्विस देने की तैयारी हो रही है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर यूजर्स को फिनांशियल सर्विस भी देगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक ने जेपी मॉर्गन, सिटी ग्रुप, वेल्स फार्गो और यूएस बैनकॉर्प को मैसेंजर में बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी देने के लिए शुरुआती पार्टनर्स बनाने की तैयारी की है. इस फीचर के तहत यूजर्स अपने बैंक अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं. यहां से डीटेल्ड इनफॉर्मेशन भी कलेक्ट की जा सकेगी. 

Advertisement

फेसबुक प्रवक्ता एलिजाबेथ डायना ने जर्नल को बताया है, ‘दूसरी ऑनलाइन कंपनियों की तरह हम भी वित्तीय संस्थानों से हमेशा बातचीत करते हैं और इसका मकसद लोगों के आर्थिक अनुभव को बेहतर बनाना है, जैसे उन्हें बेहतर कस्टमर सर्विस दे कर’ .

उन्होंने यह भी कहा है, ‘हम विज्ञापनों के लिए बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनियों से खरीद फरोख्त का डेटा नहीं यूज करते हैं. किसी बी बैंक या आर्थिक संस्थानों से हमारा पार्टनर्शिप भी नहीं है जिसके तहत हम कस्टमर का परचेज डेटा विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल करें’

गौरतलब है कि फेसबुक ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेपल के साथ मिल कर 40 देशों में यूजर्स को फेसबुक मैसेंजर के जरिए खरीदारी की रसीद देती है. इतना ही नहीं कई देशों में फेसबुक मैसेंजर पर पेमेंट सर्विस की भी शुरुआत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement