फेसबुक से खुलेगा सनसनीखेज हत्या का राज

लखनऊ स्थित होटल रेनेसां में एक्जीक्यूटिव नमन की हत्या के मामले में छानबीन कर रही पुलिस टीम को नमन की फेसबुक आईडी, वाॅट्सएप नंबर और मोबाइल कॉल डिटेल की मदद से कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस के हाथ कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर लगे हैं. उन्हीं पर सर्विलांस की टीम काम कर रही है. फिलहाल अभी तक नमन की हत्या का मकसद साफ नहीं हो सका है.

Advertisement
होटल एक्जीक्यूटिव की हत्या की छानबीन कर रही है पुलिस होटल एक्जीक्यूटिव की हत्या की छानबीन कर रही है पुलिस

IANS

  • लखनऊ,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

लखनऊ स्थित होटल रेनेसां में एक्जीक्यूटिव नमन की हत्या के मामले में छानबीन कर रही पुलिस टीम को नमन की फेसबुक आईडी, वाॅट्सएप नंबर और मोबाइल कॉल डिटेल की मदद से कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस के हाथ कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर लगे हैं. उन्हीं पर सर्विलांस की टीम काम कर रही है. फिलहाल अभी तक नमन की हत्या का मकसद साफ नहीं हो सका है.

जानकारी के मुताबिक, अब तक की गई छानबीन में नमन की पहचान कई लड़कियों से होने की बात पता चली है. फेसबुक, वाट्सअप और मोबाइल कॉल डिटेल की गहन छानबीन के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि नमन की हत्या आशनाई के चलते हुई है. लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जिसकी वजह से वह किसी नतीजे तक नहीं पहुंच रही है.

संदिग्ध नंबर से खुल सकते हैं राज
एसएसपी राजेश पाण्डेय ने बताया कि नमन की हत्या के मामले में सर्विलांस सेल को कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं. सर्विलांस सेल की टीम उनकी संदिग्ध मोबाइल नंबर धारकों का विवरण खंगालने में जुटी है. एक-दो दिन में सारी तस्वीर साफ हो जाएगी. नमन की हत्या के मकसद का पता नहीं चल सका है. घटना के बाद से गायब नमन की बाइक और हेलमेट का भी पता नहीं चल सका है.

सड़क पर बदमाशों ने मारी थी गोली
बताते चलें कि मड़ियांव के महार्षिनगर निवासी 25 वर्षीय नमन होटल रेनेसां में एक्जीक्यूटिव के पद पर तैनात था. उसने 2 नवंबर को ही नौकरी ज्वाइन की थी. 19 नवंबर की रात अपनी बाइक से होटल से घर की तरफ जा रहा था. रास्ते में मधुरिमा स्वीट्स के सामने पुल पर नमन को गोली मार दी गई. उसको राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

लिव-इन में भी रहा था नमन
स्थानीय पुलिस शुरुआत में नमन की मौत को महत एक मामूली सड़क हादसा बता रही थी, पर बाद में जब पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि नमन को दो गोली मार दी गई थी. नमन चार साल से दिल्ली की रहने वाले एक युवती के साथ 'लिव-इन रिलेशनशिप' में रह रह था. चंद रोज पहले नमन और उस युवती की शादी भी तय हुई थी. ऐसे में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement