सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अब मैसेंजर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए फेसबुक की मोबाइल वेबसाइट से मैसेजिंग फीचर हटाने की तैयारी में है.
आपको बता दें कि फेसबुक ने 2014 से ही फेसबुक एप में मैसेजिंग फीचर बंद कर दिया था, ताकि लोग इसका मैसेंजर एप डाउनलोड करें. अभी तक आप फेसबुक मोबाइल वेबसाइट पर बिना मैसेंजर के ही लोगों को मैसेज कर सकते हैं, लेकिन अब जल्द ही खत्म होगा.
कई यूजर्स के लिए फेसबुक मोबाइल वेबसाइट में अभी से ही मैसेज फीचर्स बंद कर दिए गए हैं. मैसेज मिलने पर उन्हें बताया जा रहा है कि आपके संदेश अब मैसेंजर पर चले गए हैं.
इस नोटिफिकेशन की डिटेल में लिखा गया है, ' जल्द ही आपके मैसेज सिर्फ मैसेंजर पर ही दिखेंगे'. फेसबुक के एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी यूजर्स को मैसेंजिंग में बेस्ट एक्सपीरिएंस देना चाहती है.
गौरतलब है कि फेसबुक अपने मैसेंजर को ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड कराने के लिए लगातार नए हथकंडे अपनाता है. क्योंकि इससे अब दुनिया भर में मैसेंजर यूजर्स की संख्या बढ़नी शुरू होगी जो फेसबुक के लिए काफी फायदेमेंद होगा.
मुन्ज़िर अहमद