FB मोबाइल साइट से जल्द खत्म होगा मैसेजिंग ऑप्शन

फेसबुक एप के बाद अब इसकी मोबाइल वेबसाइट से भी मैसेंजिंग फीचर खत्म होने जा रहा है. कंपनी का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मैसेंजर एप पहुंचाना है.

Advertisement
फेसबुक मैसेंजर फेसबुक मैसेंजर

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अब मैसेंजर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए फेसबुक की मोबाइल वेबसाइट से मैसेजिंग फीचर हटाने की तैयारी में है.

आपको बता दें कि फेसबुक ने 2014 से ही फेसबुक एप में मैसेजिंग फीचर बंद कर दिया था, ताकि लोग इसका मैसेंजर एप डाउनलोड करें. अभी तक आप फेसबुक मोबाइल वेबसाइट पर बिना मैसेंजर के ही लोगों को मैसेज कर सकते हैं, लेकिन अब जल्द ही खत्म होगा.

Advertisement

कई यूजर्स के लिए फेसबुक मोबाइल वेबसाइट में अभी से ही मैसेज फीचर्स बंद कर दिए गए हैं. मैसेज मिलने पर उन्हें बताया जा रहा है कि आपके संदेश अब मैसेंजर पर चले गए हैं.

इस नोटिफिकेशन की डिटेल में लिखा गया है, ' जल्द ही आपके मैसेज सिर्फ मैसेंजर पर ही दिखेंगे'. फेसबुक के एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी यूजर्स को मैसेंजिंग में बेस्ट एक्सपीरिएंस देना चाहती है.

गौरतलब है कि फेसबुक अपने मैसेंजर को ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड कराने के लिए लगातार नए हथकंडे अपनाता है. क्योंकि इससे अब दुनिया भर में मैसेंजर यूजर्स की संख्या बढ़नी शुरू होगी जो फेसबुक के लिए काफी फायदेमेंद होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement