अब फेसबुक, Whats App साथ में किए जा सकेंगे इस्तेमाल, जल्द शुरू होगा फीचर

अगर आप भी फेसबुक और Whats App पर एक्टिव हैं तो अब आप एक ही वक्त में आसानी से इन दोनों जगहों पर एक ही ऐप से एक्टिव रह सकते हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

अगर आप भी फेसबुक और Whats App पर एक्टिव हैं तो अब आप एक ही वक्त में आसानी से इन दोनों जगहों पर एक ही ऐप से एक्टिव रह सकते हैं.

फेसबुक की इस ऐप के शुरू हो जाने से फेसबुक से Whats App पर पोस्ट, स्टेट्स और लिंक भेजे जा सकेंगे. इसके लिए Whats App को खोलने की जरूरत नहीं होगी. हाल ही में फेसबुक ने अपनी इस एंड्रायड ऐप की टेस्टिंग शुरू की है. फेसबुक ने Whats App को अधिग्रहित करने के करीब एक साल बाद ये कदम उठाया है.

Advertisement

SEND आइकन जोड़ेगा फेसबुक
फेसबुक के इस नए ऐप में नया फीचर जोड़ा जाएगा. पोस्ट के नीच लाइक, कमेंट, शेयर के साथ अब 'सेंड' फीचर भी जोड़ा जाएगा. जिस पर क्लिक पर फेसबुक पोस्ट को Whats App पर भेजा जा सकेगा.

फेसबुक अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है. जिसके तहत इसे कुछ यूजर्स को इस्तेमाल करने के लिए मुहैया कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement