दुनियाभर में थोड़ी देर के लिए ठप रहा Facebook, यूजर्स परेशान

दुनियाभर में फेसबुक की सेवाएं कुछ समय तक ठप रहीं. जितने यूजर्स फेसबुक की साइट खोलने की कोशिश कर रहे थे उन्हें ब्लैंक पेज नजर आ रहा था और यूजरों को कुछ भी लोड करने में समस्या हो रही थी.

Advertisement
ठप रहीं फेसबुक की सेवाएं ठप रहीं फेसबुक की सेवाएं

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

दुनियाभर में फेसबुक की सेवाएं कुछ समय तक ठप रहीं. जितने यूजर्स फेसबुक की साइट खोलने की कोशिश कर रहे थे उन्हें ब्लैंक पेज नजर आ रहा था और यूजरों को कुछ भी लोड करने में समस्या हो रही थी. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि वे साइट और ऐप पर केवल कुछ ही सर्विसेज को एक्सेस कर पा रहे थे.

Advertisement

इसी तरह कुछ यूजर्स का मानना था कि उनकी हर सेवाएं जारी थी, उन्हें केवल कुछ कुछ भी पोस्ट करने के वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस परेशानी को पूरी दुनिया में महसूस किया गया. हालांकि इसमें सभी यूजर्स शामिल नहीं हैं. वेबसाइट डाउन डिटेक्टर की जानकारी दी कि हजारों लोगों ने परेशानी को लेकर शिकायतें की. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम की भी ब्रेक होने की खबर है.

फेसबुक ने अपने डेवलपर पेज पर ये जानकारी दी कि उन्हें काफी संख्या में API इरर नजर आए हैं. फेसबुक ने लिखा है कि , वे इसकी जांच कर रहे हैं और जानकारी सामने आते ही इसे अपडेट किया जाएगा. इससे पहले भी कई दफा इंस्टाग्राम से लेकर स्नैपचैट के डाउन होने की खबर आती रहती हैं.

Advertisement

हालांकि ऐसा कम होता है कि, फेसबुक जिसका उपयोग बड़ी संख्या पूरी दुनिया द्वारा उपयोग किया जाता है, वो ठप हो जाए. लेकिन इसकी बड़ी संख्या होने की वजह से एक मिनट के ही लिए सेवा बाधित हो जाने से इसकी तुरंत खबर लग जाती है. कुछ यूजर्स ने समस्या सामने आते ही ट्विटर पर मजकिया अंदाज में ट्वीट भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement