कोरोना इफेक्ट: फेसबुक ने जून 2021 तक कैंसिल किए फिजिकल इवेंट्स

कोरोना की वजह से अब कंपनी ऑनलाइन इवेंट का रास्ता अपना रही हैं. इसी क्रम में फेसबुक ने ऐलान किया है कि सभी फिजिकल इवेंंट्स जून 2021 तक टाल दिए गए हैं.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

Facebook ने अपने सभी बड़े इवेंट्स जून 2021 तक के लिए कैंसिल करने का ऐलान किया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इससे पहले भी फेसबुक ने अपने कई इवेंट कैंसिल किए हैं.

गौरतलब है कि फेसबुक ने सिर्फ फिजिकल इवेंट्स कैंसिल किए हैं जो पहले से प्लान किए जा चुके थे और जिसमें 50 या इससे ज्यादा लोग शामिल होने वाले थे.

Advertisement

फेसबुक सैन होजे में में Oculus Connect 7 वर्चुअल रियलिटी कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाला था, जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है. हालांकि ये इवेंट फिजिकल तो नहीं होगा, लेकिन इसे कंपनी ऑनलाइन करेगी.

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि इनमें से कुछ इवेंट्स अब ऑनलाइन ही आयोजित किए जाएंगे. मार्क जकरबर्ग ने ये भी कहा है कि अगले महीने के आखिर तक ज्यादातर फेसबुक इंप्लॉइ घर से ही काम करेंगे.

मार्क जकरबर्ग ने ये भी कहा है कि जो इंप्लॉइ रिमोटली काम नहीं कर सकते हैं, जैसे कॉन्टेंट रिव्यूअर्स जो काउंटर टेररिज्म या सुसाइड और सेल्फ हार्म प्रिवेशन पर काम कर रहे हैं, या फिर ऐसे इंजीनियर जो कॉम्प्लेक्स हार्डवेयर पर काम कर रही हैं, वो उन्हें जल्द ही बुलाया जा सकता है.

Advertisement

फेसबुक सीईओ ने कहा है कि जो इंप्लॉइ चाइल्ड केयर या किसी और वजहों से फिर भी ऑफिस नहीं आना चाहते हैं तो वो गर्मी भर घर से काम कर सकते हैं.

फेसबुक के अलावा ऐपल और गूगल जैसी कंपनियों ने भी अपने फिजिकल इवेंट कैंसिल कर दिए हैं. अब कंपनियां प्रोडक्ट लॉन्च के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का रास्ता अपना रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement