ब्लॉक यूजर को अनब्लॉक करने वाला फेसबुक बग, 8 लाख यूजर प्रभावित

फेसबुक ने कहा है कि इस बग की वजह से आपके द्वारा ब्लॉक किया गया कोई फेसबुक यूजर मैसेंजर पर आपके साथ कनेक्ट भी हो सकता है. इस बग से लगभग 8 लाख यूजर्स प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक लगातार प्राइवेसी और डेटा चोरी को लेकर सवालों के घेरे में है. अब फेसबुक पर बग का खुलासा हुआ है. यह दरअसल सॉफ्टवेयर बग है जो यूजर द्वारा किए गए ब्लॉक अकाउंट्स को अनब्लॉक कर रहा है.

उदाहरण के तौर पर अगर आपने किसी को ब्लॉक किया है और उसके पोस्ट आप देखना नहीं चाहते, लेकिन यह बग बिना आपकी जानकारी के उस ब्लॉक यूजर को अनब्लॉक कर सकता है.

Advertisement

फेसबुक ने कहा है कि इस बग की वजह से आपके द्वारा ब्लॉक किया गया कोई फेसबुक यूजर मैसेंजर पर आपके साथ कनेक्ट भी हो सकता है. इस बग से लगभग 8 लाख यूजर्स प्रभावित हुए हैं और यह मई के आखिर और जून के की शुरुआत में हफ्ते भर के लिए लाइव था.

यह समस्या काफी गंभीर है. क्योंकि ये सीधे तौर पर यूजर प्राइवेसी और सिक्योरिटी से समझौता करती है. किसी यूजर को ब्लॉक कई वजहों से किया जाता है और ऐसे में जब फेसबुक का एक बग ब्लॉक यूजर को अनब्लॉक कर दे और इतना ही नहीं इसके बाद वो ब्लॉक यूजर मैसेंजर के जरिए आपको मैसेज कर सकता है.

फेसबुक के मुताबिक यह बग 29 मई से 5 जून तक लाइव था, लेकिन अब इसे ठीक कर लिया गया है. फेसबुक ने यह नहीं बताया है कि इस बग की वजह क्या थी और कैसे अकाउंट्स को निशाना बनाया गया है. ट्विटर पर फेसबुक ने यूजर्स के ट्वीट के रिप्लाई में कहा है कि कंपनी ने लिए ऐसे बग की टेक्निकल जानकारी ब्लॉग पोस्ट पर शेयर करना मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement