फैब इंडिया केस: CEO सहित 7 ने मांगी जमानत, सुनवाई आज

गोवा में फैब इंडिया चेंजिंग रूम में सीसीटीवी के मामले में कंपनी के सीईओ, एमडी समेत सात लोगों ने अग्र‍िम जमानत मांगी है. अग्र‍िम जमानत पर जिला अदालत में गुरुवार को सुनवाई होगी.

Advertisement
गोवा के फैबइंडिया स्टोर का वो कैमरा, जिसे स्मृति ईरानी ने पकड़ा था गोवा के फैबइंडिया स्टोर का वो कैमरा, जिसे स्मृति ईरानी ने पकड़ा था

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

गोवा में फैब इंडिया चेंजिंग रूम में सीसीटीवी के मामले में कंपनी के सीईओ, एमडी समेत सात लोगों ने अग्र‍िम जमानत मांगी है. अग्र‍िम जमानत पर जिला अदालत में गुरुवार को सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि इस मामले में फैब इंडिया के सीईओ, एमडी और 9 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए गोवा पुलिस ने समन भेजा था, लेकिन सीईओ और एमडी मंगलवार को पुलिस के सामने पेश नहीं हुए और उन्होंने कुछ दिन का समय मांगा.

Advertisement

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फैब इंडिया के ट्रायल रूम को शूट कर रहे एक सीसीटीवी कैमरे को पकड़ा था. इसके लिए कंपनी को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई और उन्हें सशर्त जमानत भी दे दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement