Extraction: रणदीप हुड्डा से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे तूफान के देवता 'थॉर'

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस फिल्म को शूट करने के लिए कितनी मेहनत की गई है. मेकिंग वीडियो के एक सीन में सैम हारग्रेव एक कार के बोनट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
क्रिस हेम्सवर्थ क्रिस हेम्सवर्थ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म एक्सट्रैक्शन (Extraction) इन दिनों काफी चर्चा में है. मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों में तूफान के देवता थॉर की भूमिका निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते ही रिलीज किया गया है. शायद दर्शकों को बेसब्र करने के लिए इतना ही काफी नहीं था तो मेकर्स ने अब एक मेकिंग वीडियो भी रिलीज कर दिया है जिसमें हेम्सवर्थ को भारत की गलियों में जबरदस्त फाइट सीन्स करते दिखाया गया है.

Advertisement

इतना ही नहीं एवेंजर्स एंडगेम का निर्देशन करने वाले जो और एंथनी रूसे ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हॉलीवुड के बेस्ट चेजिंग सीन्स में से कुछ दिखाए गए हैं. मेकिंग वीडियो में रणदीप हुड्डा और क्रिस का एक फाइट सीन भी शामिल है जिसमें दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे होकर एक दूसरे पर चाकुओं से हमला करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि एंडगेम के डायरेक्टर जो ने ही इस फिल्म का कहानी को लिखा है और प्रोड्यूस किया है. फिल्म 24 अप्रैल से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस फिल्म को शूट करने के लिए कितनी मेहनत की गई है. मेकिंग वीडियो के एक सीन में सैम हारग्रेव एक कार के बोनट पर बंधे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ में एक कैमरा पकड़ा हुआ है जिससे वह सीन शूट कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ये वीडियो ही अपने आप में एक्साइटमेंट पैदा करने के लिए काफी है. जिस सीन में क्रिस और रणदीप की फाइट दिखाई गई है उसे अहमदाबाद की गलियों वाले बैकग्राउंड में शूट किया गया है.

Advertisement
कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा

शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट

वायरल हो रहा मेकिंग वीडियो

वीडियो में जो बताते हैं कि ये कार चेजिंग सीक्वेंस फिल्म के मध्य में आता है और इसे अच्छा बनाने के लिए इसमें वो सब कुछ शामिल किया गया है जिसे दर्शक देखना चाहेंगे. ये मेकिंग वीडियो नेटफ्लिक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और इस पर व्यूज की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement