ATM कार्ड बदलकर अकाउंट से निकाले 3 लाख रुपये

हरियाणा के जींद में बैंक एटीएम में एक युवक ने सहायता के नाम पर कार्ड बदलकर खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

मुकेश कुमार / BHASHA

  • जींद,
  • 25 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

हरियाणा के जींद में बैंक एटीएम में एक युवक ने सहायता के नाम पर कार्ड बदलकर खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक,
अजमेर बस्ती निवासी कृष्ण कुमार 15 नवम्बर को एटीएम से राशि निकालने गया, लेकिन राशि नहीं निकली. उसी दौरान केबिन में खड़े युवक ने दोबारा प्रयास करने का झांसा देकर उससे एटीएम कार्ड ले लिया और पैसे निकालने का नाटक करने लगा.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद भी कृष्ण के एटीएम कार्ड से राशि नहीं निकली. मशीन ने कार्ड का पासवर्ड गलत बताया. मंगलवार को वह बैंक पहुंचा और खाते की जांच की तो तीन लाख रुपये गायब थे. कुछ राशि एटीएम से निकाली गई थी, तो कुछ दूसरे खाते में ट्रांसफर की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement