पुलिस ने हत्या के आरोप में संदीप कौशिक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की साजिश संदीप कौशिक और उसकी पत्नी प्रीति ने रची थी. दरअसल गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में गुरुवार 12 मार्च को एक महिला का शव मिला था. इस महिला की पहचान थाना साहिबाबाद निवासी रिनी जैन के रूप में हुई थी जो हत्या से एक दिन पहले अपने घर से किसी से मिलने की बात कह कर गई थी. रिनी कनॉट प्लेस में काउंसलिंग का काम किया करती थी.
यह भी पढ़ें: नशे में दोस्त ने ही चाकू गोदकर कर दी हत्या, इलाज के लिए आया था दिल्ली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि रिनी को गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए संदीप कौशिक नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. संदीप कौशिक की पत्नी प्रीति जो खुद भी प्रोफेसर है वह भी साजिश में शामिल थी. गाजियाबाद कप्तान कलानिधि नैथानी के मुताबिक संदीप और रिनी के बीच संबंध थे.
महिला शादी का बना रही थी दबाव
दरअसल रिनी का तलाक हो चुका था और वह अपनी मां और बेटे के साथ रहा करती थी. कई वर्ष से दोनों के बीच संबंध चले आ रहे थे. पुलिस के मुताबिक अब रिनी संदीप पर दबाव बना रही थी कि वह उससे शादी कर ले. रिनी यह भी कहती थी या तो वह अपनी पत्नी का कत्ल कर दे नहीं तो वह उसकी पत्नी का कत्ल कर देगी . पुलिस गिरफ्त में आए संदीप कौशिक के मुताबिक उसे डर था कि कहीं वह उसकी और उसकी पत्नी की हत्या ना कर दे जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.
यह भी पढ़ें: थानेदार को गोली मारकर दो गैंगस्टर्स को छुड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार
कार में महिला को मारी गोली
बुधवार के दिन संदीप ने रिनी को अपने रेस्त्रां में बुलाया और उससे कहा कि उसका काम मंदा चल रहा है. उसे 3,00,000 रुपये चाहिए. विनी 3,00,000 लेकर वहां पहुंची तो दावत के बहाने संदीप रिनी को उसी की कार में लेकर घूमने निकल पड़ा. पुलिस के मुताबिक उसके बाद संदीप ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसकी कार को सोसाइटी में खड़ा कर दिया.
पुलिस से बचने के लिए उठाया यह कदम
इतना ही नहीं संदीप इतना चालाक था वह जानता था कि उसकी मोबाइल लोकेशन से पुलिस उसे पकड़ सकती है. उसने अपना मोबाइल अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली भेज दिया था जिससे सर्विलांस के जरिए जब उसकी लोकेशन पुलिस चेक करे तो वो घटनास्थल से अलग आए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्या के पीछे संबंधों को खोने का डर और पैसा था जिसके चलते हाइली क्वालिफाइड दंपति ने यह फैसला लिया है.
तनसीम हैदर