फिक्स्ड होम लोन प्रोडक्ट से बचने की सलाह दे रहे जानकार

आज कल कई बड़े बैंक ग्राहकों को ऊंची ब्याज दर वाले फिक्स्ड होम लोन प्रोडक्ट की पेशकश कर रहे हैं. लेकिन निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की संभावना को देखते हुए फिलहाल आपके लिए ऐसे प्रोडक्ट्स से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

आज कल कई बड़े बैंक ग्राहकों को ऊंची ब्याज दर वाले फिक्स्ड होम लोन प्रोडक्ट की पेशकश कर रहे हैं. लेकिन निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की संभावना को देखते हुए फिलहाल आपके लिए ऐसे प्रोडक्ट्स से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा.

जानकारों का कहना है कि आन वाले कुछ समय में बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में वह मौजूदा कर्जधारकों को फ्लोटिंग दर वाले होम लोन के साथ बने रहने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन उन्हें अपने बैंक को यह बता देना चाहिए कि वे अपने होम लोन कम ब्याज दर पर शिफ्ट कराना चाहते हैं.

Advertisement

प्रमुख लोन पोर्टल अपना पैसा के संस्थापक हर्ष रूंगटा के मुताबिक फ्लोटिंग रेट होम लोन के ज्यादातर कर्जधारकों द्वारा बैंक को कम ब्याज दर शिफ्ट कराने के लिए सूचना देना भी एक बड़ी समस्या है. वे इसे लेकर उदासीन रहते हैं और सिर्फ इसलिए वह 13-14 फीसदी की ऊंची दर से ब्याज अदा कर रहे होते हैं. ध्यान रखें लोन स्विच कराने के लिए आपको बैंक को शुल्क देना पड़ सकता है जो बकाया रकम का 2 फीसदी तक हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement