आज तक पर सबसे सटीक Exit Poll, बिहार में किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी?

बिहार विधानसभा चुनाव के आख‍िरी दौर की वोटिंग समाप्त होते ही अब सभी की निगाहें इस सवाल पर टिकी हैं कि आख‍िर प्रदेश की सत्ता पर कौन काबिज होगा? कौन बनेगा 'किंग' और कौन बनेगा 'किंगमेकर'?

Advertisement
आज तक पर देखें सबसे सटीक अनुमान आज तक पर देखें सबसे सटीक अनुमान

अमरेश सौरभ

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के आख‍िरी दौर की वोटिंग समाप्त होते ही अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आख‍िर प्रदेश की सत्ता पर कौन काबिज होगा? कौन बनेगा 'किंग' और कौन बनेगा 'किंगमेकर'?

आपका पसंदीदा चैनल आज तक सबसे सटीक एग्ज‍िट पोल लेकर हाजिर है. इंडिया टुडे और CICERO के इस एग्ज‍िट पोल के जरिए यह अनुमान लगाना एकदम सहज हो जाएगा कि आख‍िर बिहार में चुनाव के बाद अब सत्ता की चाबी किसके हाथ लग रही है.

Advertisement

Exit Poll के नतीजे के मुताबिक, प्रदेश के दोनों बड़े गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. NDA को 120 सीटें, जबकि महागठबंधन को 117 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 6 सीटें जाती दिख रही हैं.
अगर थोड़ा और विस्तार में जाएं, तो NDA को 113-127 सीटें, महागठबंधन को 111-123 सीटें, जबकि अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है.

NDA को 41 फीसदी वोट
अगर वोट प्रतिशत की बात की जाए, तो NDA को 41 फीसदी, महागठबंधन को 40 फीसदी, जबकि अन्य को 19 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

एग्ज‍िट पोल आप यहां LIVE भी देख सकते हैं:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement