करीना ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहिद को शादी के लिए दी बधाई

शाहिद कपूर ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड करीना कपूर को अपनी शादी के बारे में खुद बताया है.

Advertisement
Kareena Kapoor and Shahid Kapoor Kareena Kapoor and Shahid Kapoor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

शाहिद कपूर ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड करीना कपूर को अपनी शादी के बारे में खुद बताया है.

हाल ही में अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' को दिए गए एक इंटरव्यू में जब करीना से शाहिद की शादी के बारे में पूछा गया तो करीना ने कहा कि शाहिद ने उन्हें अपनी शादी के बारे में बताया है. शाहिद की शादी के बारे में आगे करीना ने कहा, ' मैंने शाहिद को शादी के लिए बधाई दी. यह एक अच्छा फैसला है. मेरी शाहिद से मुलाकात कुछ महीने पहले यशराज फिल्म्स प्रोडक्शंस में हुई थी वहीं शाहिद ने मुझे बताया कि वह शादी करने जा रहे हैं, जिसके लिए मैंने उन्हें बधाई दी.'

Advertisement

कुछ महीने पहले ही शाहिद और करीना को लेकर यह अफवाहें थीं कि दोनों स्टार्स विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में एक साथ नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान को भी कास्ट किया गया है. लेकिन बाद में यह चर्चा गलत साबित हुई जब खबर आई कि‍ इस फिल्म में शाहिद और सैफ अली खान के अलावा करीना की बजाय कंगना रनोट को कास्ट कर लिया गया है.

जब करीना से यह पूछा गया कि क्या वह शाहिद के साथ आगे काम करना चाहेंगी? तो इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा, 'मैं हर किसी के साथ और किसी के लिए भी काम करने को तैयार हूं जो अच्छा पैसा देगा और जिसके पास अच्छी स्क्रिप्ट होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement