मणिपुर के पूर्व शिक्षा मंत्री के बेटे की दिल्ली में संदिग्ध हालात में मौत

सिद्धार्थ अपनी बहन के साथ सफदरजंग डेवलेपमेंट एरिया में रहता था. 12वीं की पढ़ाई मणिपुर में पूरी करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आया था.

Advertisement
पूर्व मंत्री के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत पूर्व मंत्री के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

राजधानी दिल्ली में मणिपुर के पूर्व शिक्षा मंत्री के बेटे की संदिग्ध हालत में 5वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. मामले की छानबीन चल रही है.

मामला दिल्ली के हौजखास इलाके का है. मृतक का नाम सिद्धार्थ (19) था. सिद्धार्थ अपनी बहन के साथ सफदरजंग डेवलेपमेंट एरिया में रहता था. 12वीं की पढ़ाई मणिपुर में पूरी करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आया था. पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम पीसीआर को एक युवक के 5वीं मंजिल से गिरने की सूचना मिली थी.

Advertisement

दरअसल बिल्डिंग के 5वीं मंडिल पर पब है. अब पुलिस के सामने कुछ सवाल उठ रहे हैं मसलन, क्या सिद्धार्थ पैर फिसलने की वजह से बिल्डिंग से गिरा? कहीं उसने आत्महत्या तो नहीं की या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुआ है? पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

साथ ही पुलिस पब के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस मृतक के परिजनों से इस केस से जुड़ी जानकारी जुटा रही है. सिद्धार्थ के परिजनों का कहना है कि वह बेहद खुशमिजाज युवक था. वह किसी भी कीमत पर खुदकुशी नहीं कर सकता. केस की तफ्तीश जारी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement