बिहार: लालू प्रसाद की रैली में पूर्व मंत्री को हार्ट अटैक, मौत

बिहार के पूर्व मंत्री आनंद मोहन सिंह की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह लालू यादव की एक रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे, कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई.

Advertisement
लालू प्रसाद की रैली के दौरान हुई घटना लालू प्रसाद की रैली के दौरान हुई घटना

aajtak.in

  • पटना,
  • 24 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

बिहार के पूर्व मंत्री आनंद मोहन सिंह की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह लालू यादव की एक रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे, कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कार्यक्रम को दौरान मंच पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव और बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक किसी भी नेता ने आगे बढ़कर आनंद की मदद नहीं की, जब वह स्टेज पर बेहोश हो गए. बाद में कुछ कार्यकर्ता उन्हें अस्‍पताल लेकर पहुंचे, तब तक उनकी जान जा चुकी थी.

Advertisement

बता दें कि आनंद मोहन सिंह बिहार के नोखा से विधायक रह चुके थे और राबड़ी देवी सरकार में मंत्री भी थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement