कोयला घोटाले का मुद्दा फिर उठ गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समन भेजने की मांग की है. कोड़ा ने घोटाले में मनमोहन को बतौर आरोपी समन भेजने के लिए स्पेशल कोर्ट में ताजा याचिका लगाई है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनमोहन सिंह को भेजे समन पर रोक लगा दी थी. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 8 अप्रैल को मनमोहन समेत पांच आरोपियों को समन भेजा था.
aajtak.in