बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्में जिन्हें हर मां-बाप को बच्चे के साथ देखना चाहिए

आज का दौर तेज-तर्रार एक्शन फिल्मों और साइंस-फिक्शन फिल्मों का है. बच्चों को ध्यान में रखकर बहुत चुनिंदा फिल्में ही बनाई जाती हैं. भले ही आप इस बात पर यकीन न करें लेकिन ये सच है कि बच्चे फिल्मों से काफी कुछ सीख सकते हैं.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

आज का दौर तेज-तर्रार एक्शन फिल्मों और साइंस-फिक्शन फिल्मों का है. बच्चों को ध्यान में रखकर बहुत चुनिंदा फिल्में ही बनाई जाती हैं. भले ही आप इस बात पर यकीन न करें लेकिन ये सच है कि बच्चे फिल्मों से काफी कुछ सीख सकते हैं.

अच्छी फिल्में बच्चों की भावनात्मक सोच को तो बढ़ाती ही है साथ ही कई दूसरी बातों से भी रू-ब-रू कराती हैं. ऐसे में अगर आप भी ऐसे बच्चे के मां-बाप हैं जो अभी टीएनएज की कगार पर है तो ये फिल्में जरूर देखें, वो भी बच्चे के साथ बैठकर.

Advertisement

1. तारे जमीन पर
ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हर मां-बाप को अपने बच्चे के साथ बैठकर देखना चाहिए. न केवल देखना चाहिए बल्क‍ि मां-बाप को बच्चे को डिस्लेक्स‍िया के बारे में बताना भी चाहिए और खुद भी फिल्म के संदेश को आत्मसात करने की कोशिश करनी चाहिए.

2. चिल्लर पार्टी
बच्चों किसी से कम नहीं होते. अगर आपको अपने बच्चे को ये साबित करना है तो इस फिल्म से बेहतर कोई फिल्म हो ही नहीं सकती. इस फिल्म में बच्चों का एक समूह अपने एक पालतू कुत्ते को बचाने के लिए बड़े-बड़ों से भिड़ जाता है. ये फिल्म आपके बच्चे में जीवों के प्रति प्रेम के भाव को बढ़ावा देगी.

3. स्टेनले का डिब्बा
स्कूल में पढ़ने वाले इस बच्चे की कहानी आपको रोने पर मजबूर कर देगी. स्कूल की मस्ती भर जिन्दगी, टीचर्स और यारों की यारी सबकुछ. आपका बच्चा जहां खुद को इस फिल्म से जोड़ पाएगा, वहीं आपको अपने पुराने दिनों की याद आ जाएगी.

Advertisement

4. कोई मिल गया
ये एक हैप्पी फैमिली मूवी है. फिल्म में एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो मानसिक रूप से असामान्य है. आपके बच्चे को ये फिल्म बहुत पसंद आएगी. साथ ही एलियन का रोमांच उसे पिक्चर के बीच में से उठने नहीं देगा.

5. आई एम कलाम
ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हर बच्चे और उसके मां-बाप को देखनी चाहिए. एक ऐसी कहानी जो आपके बच्चे को हर परिस्थि‍ति से जूझना तो सिखाएगी ही साथ ही ईमानदारी की कीमत भी समझने में मदद करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement