कर्मचारियों को झटका, 2016-17 के लिए PF पर ब्याज दर घटी

ईपीएफओ के अंशधारकों की संख्या चार करोड़ से अधिक है. ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय कंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में ये फैसला लिया गया.

Advertisement
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए ब्याज दर की घोषणा कर दी है. ईपीएफओ ने 2016-17 के लिए भविष्य निधि जमा पर 8.65 प्रतिशत ब्याज दर तय की. पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के लिए ब्याज दर 8.8 थी.

ईपीएफओ के अंशधारकों की संख्या चार करोड़ से अधिक है. ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में ये फैसला लिया गया.कर्मचारियों में इस फैसले से निराशा होगी.

Advertisement

इससे पहले वित्त मंत्रालय ने इसी साल 2015-16 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर 8.7 प्रतिशत कर दिया था, जबकि श्रम मंत्री की अगुवाई वाली सीबीटी ने 8.8 प्रतिशत ब्याज की मंजूरी दी थी. ट्रेड यूनियनों के विरोध के बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया था और अंशधारकों को 8.8 प्रतिशत ब्याज देने को सहमति दे दी. पहले कयास लगाए गए कि ईपीएफओ ब्याज दर में बदलाव नहीं करेगा. लेकिन 8.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर करीब 383 करोड़ रुपये का नुकसान होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement