वॉरचेस्टरशायर के ऑलराउंडर जोए लीच ने नॉर्थेम्पटनशायर के खिलाफ रॉयल लंदन वन-डे कप के एक मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया. लीच ने मैच की पहली तीन गेंदों पर विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर नया रिकॉर्ड बना दिया.
पहली तीन गेंदों पर बनाई हैट्रिक
उन्होंने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी, दूसरी गेंद पर रॉब कीगन को विकेट के पीछे लपकवाया और तीसरी गेंद पर बेन डकेट को गली पर कैच आउट कराते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की. काउंटी क्रिकेट में ये पहली बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने मैच की पहली तीन गेंदों पर विकेट झटके हैं.
हार गई लीच की टीम
जबकि लीच को इस मैच में अपना चौथा विकेट 27वें ओवर में मिला जब उन्होंने जोस कोब को आउट किया. हालांकि लीच के इस जानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम ये मैच हार गई. नॉर्थेम्पटशायर को 126रनों पर ऑलआउट करने के बाद वॉरचेस्टरशायर की टीम सिर्फ अपने सभी विकेट खोकर 105 रन ही बना पाई इस मैच में लीच की हैट्रिक के अलावा एक और मजेदार बात हुई. लीच की हैट्रिक पूरी होने के तुरंत बाद मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा जब एक हंस काफी नीचे उड़ता हुआ मैदान के चक्कर काटने लगा. वॉरचेस्टरशायर की सोशल मीडिया टीम ने इस पर ट्वीट किया- तीन बत्तखों के थोड़ी ही देर बाद के बाद एक हंस! काफी नीचे उड़ रहे हंस ने आउटफील्ड के कुछ चक्कर पूरे किए. #आगे क्या
सूरज पांडेय