पॉल कोलिंगवुड ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

इंग्लैंड टीम के आलराउंडर पॉल कोलिंगवुड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज श्रृंखला की समाप्ति के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देने का फैसला किया है.

Advertisement

भाषा

  • सिडनी,
  • 06 जनवरी 2011,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

इंग्लैंड टीम के आलराउंडर पॉल कोलिंगवुड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज श्रृंखला की समाप्ति के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देने का फैसला किया है.

कोलिंगवुड ने अपनी टीम के साथियों को कल इस बारे में बताया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पांचवें एशेज टेस्ट के चौथे दिन इस क्रिकेटर के निर्णय की पुष्टि की.

कोलिंगवुड ने वर्ष 2003 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरू किया था और वह अब तक 68 टेस्ट मैचों में 40 के औसत से 4259 रन बना चुके हैं. एशेज श्रृंखला के दौरान दायें हाथ के इस बल्लेबाज का प्रदर्शन उनकी प्रतिभा के अनुरूप नहीं रहा और वह केवल 83 रन ही बना पाये.

Advertisement

कोलिंगवुड एक दिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच खेलते रहेंगे और वह इंग्लैंड की टी-20 टीम के कप्तान हैं. कोलिंगवुड ने कहा, ‘टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से मेरा सपना था और मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैंने अपने टेस्ट करियर में कुछ यादगार पलों का आनंद लिया.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का यह सही समय है क्योंकि मैंने कुछ बहुत यादगार उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें आस्ट्रेलिया में एशेज ट्राफी बरकरार रखने से ज्यादा संतुष्टि देने वाला कुछ नहीं है.’

उधर ईसीबी प्रबंध निदेशक ह्यूज मोरिस ने कहा कि कोलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिये शानदार योगदान दिया. मोरिस ने कहा, ‘उनका प्रदर्शन प्रशंसनीय है जिसे पिछले कई वर्षों में उनके टीम के साथियों और इंग्लैंड के प्रशंसकों ने पहचाना है. टेस्ट मैच क्रिकेट में निरंतर प्रतिबद्धओं के लिये उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement