MCC के 233 साल के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी इंग्लैंड की कोनोर

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के 233 साल के इतिहास में इस संस्था की पहली महिला अध्यक्ष बनने जा रही हैं.

Advertisement
Clare Connor (©MCC) Clare Connor (©MCC)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के 233 साल के इतिहास में इस संस्था की पहली महिला अध्यक्ष बनने जा रही हैं. कोनोर को मौजूदा प्रमुख कुमार संगकारा का उत्तराधिकारी घोषित किया गया.

श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा अगले साल पदमुक्त होंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) में वर्तमान समय में महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक कोनोर का नामांकन बुधवार को एमसीसी की वार्षिक आम बैठक में स्वयं संगकारा ने किया.

Advertisement

43 साल की कोनोर अगले साल एक अक्टूबर को अपना पद संभालेंगी, लेकिन अभी इसे क्लब के सदस्यों से मंजूरी मिलना बाकी है. कोविड-19 के कारण क्रिकेट गतिविधियों पर पड़े प्रभाव को देखते हुए संगकारा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था.

कोनोर को 2009 में एमसीसी की आजीवन सदस्य बनाया गया था. उन्होंने कहा, ‘मैं एमसीसी के अगले अध्यक्ष के लिए नामित होने से बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं. क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब उसने मेरे हाथों में यह बहुत बड़ा सम्मान सौंपा है.’

ये भी पढ़ें ... 'अभी हाथ बंधे हुए ...भारत में मैच फिक्सिंग पर कनून बना तो हालात बदलेंगे'

कोनोर ने 1995 में 19 साल की उम्र में इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण किया और 2000 में उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी. ऑलराउंडर कोनोर की अगुवाई में ही इंग्लैंड महिला टीम ने 2005 में 42 साल बाद एशेज सीरीज जीती थी. उन्हें 2007 में ईसीबी की महिला क्रिकेट का प्रमुख नियुक्त किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement