इंग्लैंड क्रिकेट का 'मजाक' बनाने में लगे हैं स्ट्रासः ग्रीम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ उन क्रिकेट पंडितों में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने केविन पीटरसन को इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किये जाने की आलोचना की है. उन्होंने एंड्रयू स्ट्रास के इस निर्णय को हास्यास्पद करार दिया है.

Advertisement
Greame Smith Greame Smith

aajtak.in

  • लंदन,
  • 13 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ उन क्रिकेट पंडितों में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने केविन पीटरसन को इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किये जाने की आलोचना की है. उन्होंने एंड्रयू स्ट्रास के इस निर्णय को हास्यास्पद करार दिया है.

स्मिथ ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं देख रहा हूं कि स्ट्रास इंग्लिश क्रिकेट को फिर से हास्यास्पद बनाने में लगे हैं.'

Advertisement

दूसरी तरफ पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि समय के साथ खिलाड़ी और परिपक्व हो जाते हैं. अगर पीटरसन फिर से खेलता, तो वो अपने रंग में लौटने के लिए प्रयास करता.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement