अनंतनाग में सेना का 'ऑपरेशन ऑलआउट', लश्कर के 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इनमें लश्कर-ए तैयबा का जिला कमांडर जिबरान भी शामिल था. एनकाउंटर अब भी जारी है.

Advertisement
लश्कर का आतंकी शौकत लश्कर का आतंकी शौकत

कमलजीत संधू

  • अनंतनाग,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इनमें लश्कर-ए तैयबा का जिला कमांडर जिबरान भी शामिल था. एनकाउंटर अब भी जारी है.

आतंकियों से मुठभेड़ अनंतनाग के ब्राकपोरा इलाके में हुई. आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद तीन आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा का जिला कमांडर जिबरान भी शामिल है.

Advertisement

2 आतंकियों के छिपे होने की खबर

बताया जा रहा है कि इलाके में अब भी दो आतंकी छिपे हैं. इनमें लश्कर का शौकत लोहार और मुदस्सिर हजाम शामिल है. इन दोनों आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है.

बता दें कि हाल में सेना ने जम्मू-कश्मीर में मौजूद 258 आतंकियों की लिस्ट तैयार की थी. इनमें 130 लोकल आतंकी हैं और 128 विदेशी आतंकियों के नाम हैं. सेना ने घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए 'ऑपरेशन ऑलआउट' शुरू किया था. उसी के तहत अलग अलग इलाकों में लगातार आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर किया जा रहा है. इस महीने अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों को जमींदोज किया जा चुका है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement