एली अवराम और कपिल शर्मा करेंगे रोमांस

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और बिग बॉस से फेम पाने वाली एली अवराम आपको एक साथ नजर आएंगे. अब्बास-मस्तान की कॉमेडी ड्रामा फिल्म में ये दोनों एक साथ दिखेंगे.

Advertisement
एली के साथ् कपिल एली के साथ् कपिल

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और बिग बॉस से फेम पाने वाली एली अवराम आपको एक साथ नजर आएंगे. अब्बास-मस्तान की कॉमेडी ड्रामा फिल्म में ये दोनों एक साथ दिखेंगे.

एक अखबार के मुताबिक इस फिल्म में कपिल और एली एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. एली ने बॉलीवुड में मिकी वायरस से डेब्यू किया था. इस फिल्म में एली के अपोजिट मनीष पॉल थे, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई.
हुस्न की मलिकाओं ने लूट ली करन जौहर की शाम

Advertisement

अब्बास मस्तान की इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement