दिल्ली में वैसे तो हर साल बिजली पानी की समस्या होती है, इसी समस्या को खत्म करने के लिए अब दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर उनकी सरकार आती है तो वे दिल्ली से बिजली पानी की समस्या दूर कर देंगे. मगर फिलहाल ऐसे हालात तो नहीं दिखते. दिल्ली के सुल्तातनपुरी और मंगोलपुरी नामक इलाकों में बिजली-पानी की खासी समस्या है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि अभी रमजान की महीना चल रहा है. ऐसे में शाम और सुबह तो मस्जिद में बिजली की जरूरत होती ही है लेकिन तभी बिजली काट दी जाती है. लोग सरकार से बोल-बोल कर थक गए है. लोगों का कहना है कि यहां मिलने वाले पानी हाथ धोने के भी काम नहीं आता. पीना तो दूर की बात है. यहां का पानी बहुत गंदा है.
भाजपा ने किया प्रदर्शन
दिल्ली के अलग अलग इलाकों में इस बीच हो रही बिजली कटौती पर बीते रोज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. मनोज तिवारी कहते हैं कि केजरीवाल निगम चुनाव में हारने का बदला दिल्ली की जनता से ले रहे है. वे चुनाव से पहले केजरीवाल की कही गई बात का जिक्र करते हैं कि कैसे दिल्ली में बिजली जाने या उनके दाम बढ़ने के लिए केजरीवाल जनता को जिम्मेदार ठहराते हैं.
केजरीवाल और उप राज्यपाल ने भी की मीटिंग
दिल्ली में बिजली कट को लेकर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बेजल ने भी मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल का कहना था की अगर बिजली कम्पनियां बिना बताए दो घंटे से ज्यादा का पावर कट करती हैं तो उन पर फाइन लगाया जाएगा. फिलहाल अभी भी दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं जहाँ बिजली पानी की खासी समस्या चल रही है. ऐसे में लोग गुस्सा हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं.
शुभम गुप्ता