दिल्ली के बेहद पॉश इलाके मयूर विहार के समाचार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 129 में रहने वाले 64 साल के विजय कुमार की लाश मिलने से सनसनी मच गई. विजय की लाश घर के बेडरूम में खून से सनी मिली. कमरे में टीवी चल रहा था. दरवाजा बाहर से सटा कर कातिल फरार हो गया था. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, वारदात के वक्त विजय कुमार की पत्नी अपने ऑफिस गई थीं. वह इनकम टैक्स ऑफिस में काम करती हैं. विजय की पत्नी सुबह 9 बजे निकल जाती हैं. शक है कि कातिल 10 बजे के करीब घर में पहुंचा था. घर के अंदर लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं. घर के अंदर सारे जेवरात और कीमती सामान मौजूद हैं.
विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ सामाचार अपार्टमेंट में चार महीने पहले ही शिफ्ट हुए थे. पुलिस को समझ नहीं आ रहा कि आखिर किसी की विजय से क्या दुश्मनी हो सकती है. वह केरल में सीजीएचएस क्लिनिक में काम करते थे. वहीं से चार साल पहले रिटायर हुए थे. पुलिस को इस वारदात की सूचना बुधवार दोपहर में 1.30 बजे हुई.
डीसीपी रिषिपाल ने बताया कि पुलिस विजय के जानकारों की पूरी लिस्ट बना रही है. वह किससे बात करते थे? किनसे मिलते थे? खासकर उनसे मिलने के लिए पिछले चार महीनों में इस फ्लैट में कौन-कौन आया? शक के दायरे में कुछ लोग आए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है, लेकिन वो कौन है, उसका विजय से क्या संबंध है, ये साफ नहीं है.
मुकेश कुमार / हिमांशु मिश्रा