टीवी की टीआरपी क्वीन एकता कपूर का आज बर्थडे है. एकता कपूर ने बतौर निर्माता अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. उन्हें जिस सफलता के मुकाम पर आज देखा जाता है, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब पापड़ बेले हैं. एकता ने अब तक के करियर में कई सुपरहिट शोज बनाए हैं. क्योंकि सांस की भी बहू थी से लेकर नागिन तक, टीआरपी क्वीन ने हर तरह का कंटेंट दर्शकों को परोसा है.
लेकिन एकता कपूर की एक खासियत ऐसी रही जिसके चलते वो अलग रहीं और उनकी सफलता के मायने भी काफी ज्यादा बढ़ गए. एकता कपूर ने अपने करियर में जितने एक्सपेरिमेंट किए, उतने शायद ही किसी ने किए हो, इसके चलते वो हमेशा समय से आगे रहीं और सोच से परे. उन्होंने एक तरफ अपने सीरियल्स के जरिए कई सामाजिक मुद्दों को जोर-शोर से उठाया तो वहीं दूसरी तरह कई ऐसे शोज भी बनाए जिसके चलते विवादों में फंसती नजर आईं. आइए एकता कपूर के जन्मदिन पर उनके ऐसे ही कुछ शोज की बात करते हैं-
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
देश में वैसे तो सास बहू के ऊपर कई सीरियल बने हैं, लेकिन आइकॉनिक तो सिर्फ एक ही था, वो है क्योंकि सास भी कभी बहू थी. करीब 8 साल तक लगातार चला ये शो दर्शकों के बीच काफी फेमस हो गया था. शो में वैसे तो कई पहलू दर्शकों को खासा पसंद आए, लेकिन उस सीरियल के जरिए महिलाओं को भी काफी सशक्त रूप में दिखाया गया. शो में जिस तरीके से तुलसी हर बड़े फैसले लिया करती थी, उसे देख असल जिदंगी में भी कई महिलाओं को प्रेरणा मिली थी. अब जिस समय ये शो शुरू हुआ था, तब समाज की सोच इतनी उदार नहीं थी, ऐसे में एकता कपूर के सीरियल ने कई समीकरण बदल दिए थे.
कहानी घर घर की
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के कुछ समय बाद ही एकता कपूर एक और सीरियल लेकर आ गई थीं. उन्होंने साक्षी तंवर को बतौर मुख्य कलाकार चुनते हुए कहानी घर-घर की बनाया था. अब सीरियल का जैसा नाम था, वैसी ही इसकी कहानी भी रही. सीरियल में ज्वाइंट फैमिली के कल्चर को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया. शो में आज की युवा पीढ़ी की समस्याओं पर भी खासा जोर दिया गया. ऐसे में एकता का ये सीरियल काफी रिलेटेबल रहा और दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाने में कामयाब रहा.
बढ़े अच्छे लगते हैं
एकता कपूर ने अपने करियर में कई ऐसे भी सीरियल बनाए, जहां ना तो कोई ज्यादा हॉई वोल्टेज ड्रामा था और ना ही ज्यादा नाटकीय मोड़. ऐसा ही सीरियल था बढ़े अच्छे लगते हैं जहां दो ऐसे लोगों की जिंदगी दिखाई गई जो वैसे तो एक दूसरे से एकदम जुदा थे, लेकिन फिर भी एक दूसरे के करीब थे. शो में एकता ने इस बात पर भी फोकस रखा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. उन्होंने इस थीम को शो में लंबे समय तक जारी भी रखा था.
नागिन सीरीज
एकता कपूर ने कुछ ऐसी भी सीरियल बनाए जो वास्तिवकता से दूर थे, लेकिन फिर भी दर्शकों ने उन शोज को भरपूर पसंद किया. एकता कपूर के सीरियल नागिन के लिए कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है. जिस सीरियल की कहानी बिल्कुल जुदा थी, जहां वास्तिवकता दूर-दूर तक दिखाई नहीं दी, लेकिन फिर भी शो ने दर्शकों के दिल पर राज किया. नागिन उन सीरियलों में शुमार है जिसके चलते एकता को टीआरपी क्वीन कहा जाता है.
XXX और कहानी हमारे महाभारत की
अब एकता कपूर ने वैसे तो कई हिट शोज बनाए हैं, लेकिन विवादों से भी उनका नाता लगातार रहा. जब एकता कपूर साल 2008 में कहानी हमारे महाभारत की लेकर आई थीं, सभी को उम्मीद थी कि ये शो भी दर्शकों के दिल पर राज करेगा. लेकिन एकता का ये शो ना सिर्फ फ्लॉप साबित हुआ बल्कि उन्हें कई तरह की आलोचना भी झेलनी पड़ी.
XXX2 वेब सीरीज विवाद: एकता कपूर बोलीं- 'गलती हुई, लेकिन साइबर बुलिंग के खिलाफ उठाऊंगी आवाज'
सोनू सूद के काम से खुश हुए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कही ये बात
एकता ने इसके अलावा बोल्ड कंटेंट दिखाने में भी कभी परहेज नहीं किया. उन्होंने ऑल्ट बालाजी के जरिए कई ऐसी सीरीज बनाई हैं जहां बोल्ड कंटेंट की भरमार है. ये ऐसा कंटेंट है जो देश में ज्यादातर विवाद का विषय बनता है. हाल ही में एकता अपनी नई सीरीज XXX 2 के चलते भी मुश्किल में फंस गई हैं. उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है.
aajtak.in