भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का 'एक लाख का लहंगा' (Ek Lakh Ka Lehnga) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह अक्षरा सिंह का गाना नया गाना है जो 31 मार्च को रिलीज हुआ है. रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने सैकड़ों हिट फिल्में की हैं और पिछले कुछ महीनों से वो सिंगिंग भी कर रही हैं.
अक्षरा सिंह एक सिंगर के तौर कई कार्यक्रम कर चुकी हैं. इन कार्यक्रमों में वो कई बड़े सिंगर्स के साथ भी स्टेज शेयर कर चुकी हैं.
अक्षरा के वायरल हो रहे इस गाने के बोल हैं 'एक लाख का लहंगा'. इसे आर आर पंकज ने लिखा है और विनय विनायक ने संगीत दिया है.
देखें अक्षरा सिंह के गाने का वीडियो...
अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक और मैसेज भी शेयर किया है जिसमें वो कोरोना वायरस की तबाही से लड़ाई में शामिल होने की बात कर रही हैं.
उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए सहयोग राशि भी दी है और चेक की तस्वीर अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट की है.
aajtak.in