एक के बाद एक भूकंप के 8 झटकों से थर्राया अंडमान-निकोबार

भूकंप अपराह्न तीन बजकर 4 मिनट पर आया जो दस किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. इसकी तीव्रता 5.7 थी.

Advertisement

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में रविवार को आठ घंटों के दौरान भूकंप के आठ झटके महसूस किए गए जिनमें से दो काफी जबर्दस्त थे. रिक्टर पैमाने पर सभी की तीव्रता पांच या उससे अधिक मापी गई हालांकि अभी सुनामी को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
 
इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में भूकंप का एक अन्य झटका आया जो द्वीप से ज्यादा दूर नहीं है. यह भूकंप अपराह्न तीन बजकर 4 मिनट पर आया जो दस किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. इसकी तीव्रता 5.7 थी.
 
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार पहला भूकंप शाम चार बजकर 12 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 5.2 थी और बाद में दूसरा भूकंप 11 मिनट बाद आया जिसकी तीव्रता पांच मापी गई.
 
इसके बाद तीसरा भूकंप पांच तीव्रता का पांच बजकर 24 मिनट पर, चौथा 5.2 तीव्रता का छह बजकर 54 मिनट पर, पांचवा 5.2 तीव्रता का आठ बजकर चार मिनट पर, आठ बजकर 17 मिनट पर छठा भूकंप 4.9 तीव्रता का आया.
 
इसके लगभग दो घंटे बाद सातवां भूकंप का झटका छह तीव्रता का रात 10 बजकर 17 मिनट पर महसूस किया गया और आठवां भूकंप का झटका 5.6 तीव्रता का रात 10 बजकर 29 मिनट पर आया.
 
सभी भूकंप लगभग 35 से 60 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित थे.


इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement