शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को रैगिंग पर रोक लगाने के लिए दिए निर्देश

दिल्ली में रैगिंग के मामलों को लेकर शिक्षा निदेशालय सख्त है. निदेशालय ने स्कूलों में रैगिंग पर रोक लगाने के लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

दिल्ली में रैगिंग के मामलों को लेकर शिक्षा निदेशालय सख्त है. निदेशालय ने स्कूलों में रैगिंग पर रोक लगाने के लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है.

इसमें स्कूलों को रैगिंग पर रोकथाम के लिए कमेटी बनाने और स्कूल के नोटिस बोर्ड पर उस कमेटी के सदस्यों की जानकारी देने को कहा गया है. साथ ही स्कूल में ग्रुप बनाकर बदमाशी करने वाले बच्चों पर भी नियंत्रण के लिए उनके अभिभावकों पर दबाव बनाने को कहा है.

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय में अतिरिक्त शिक्षा निदेशक डॉ आशिमा जैन की ओर से कहा गया है कि रैगिंग पर रोक के लिए सीबीएसई की ओर से भी हाल ही में गाइडलाइन जारी की गई थीं, उन गाइडलाइन को अपनाकर हम स्कूलों को रैगिंग फ्री बना सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement