सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक कार्यक्रम के मौके पर जावेड़कर ने कहा, 'कोई व्यक्ति चंद्र या सूर्य ग्रहण की भविष्यवाणी कर सकता है, लेकिन राहुल गांधी सक्रिय राजनीति में कब लौट रहे हैं, यह भविष्यवाणी नहीं कर सकता.'
जावेड़कर कांग्रेस उपाध्यक्ष के संसद का बजट सत्र शुरू (23 फरवरी) होने के बाद से राजनीतिक परिदृश्य से 'गायब' हो जाने पर टिप्पणी कर रहे थे. बीजेपी नेता ने हालांकि तुरंत बात संभालते हुए कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है.
हालांकि दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने 19 अप्रैल को दिल्ली में पार्टी की किसान रैली में राहुल गांधी के शामिल होने की उम्मीद जताई है. रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित कर सकती हैं.
- इनपुट IANS
aajtak.in