एक शख्स जिसने दुनिया को लंचबॉक्स से नवाजा...

क्या आप जानते हैं कि हमारे एयरटाइट लंचबॉक्स बोले तो टपरवेयर का आविष्कार करने वाले शख्स का नाम अर्ल टपर है? यह शख्स साल 1907 में 28 जुलाई के रोज ही पैदा हुआ था.

Advertisement
Earl Tupper Earl Tupper

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

आज हम भले ही अपने दफ्तर या वर्किंग प्लेसेस पर घर के गर्मागर्म खाने का लुत्फ उठा रहे हों लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. पहले लंचबॉक्स एयरटाइट नहीं हुआ करते थे. आज हम जिस टपरवेयर का इस्तेमाल धड़ल्ले से करते हैं, उस टपरवेयर का आविष्कार अर्ल टपर ने किया था और वे साल 1907 में 28 जुलाई के रोज ही पैदा हुए थे.

Advertisement

1. टपरवेयर एयरटाइट प्लास्टिक कंटेनर है और खाना रखने के काम आता है.

2. इसे तेल रिफाइनिंग से पैदा होने वाले उत्पाद पॉलीथेलीन स्लैग के काले टुकड़ों से बनाया जाता है.

3. स्लैग को हटाकर और उसे मोड़कर वो हल्के और ना टूटने वाले डब्बे बनाने में कामयाब रहे.

4. गैस मास्क और नौसेना के सिग्नल लैंप के लिए भी उत्पाद बनाए.

5. उन्होंने सिगरेट के साथ अपने उत्पाद मुफ्त देकर उनका विज्ञापन किया.

6. बरपिंग सील ने टपरवेयर को दूसरी विरोधी कंपनियों से अलग पहचान बनाई.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement