पेरिस हमला: 'ईगल्स ऑफ डेथ मेटल बैंड' के सदस्यों ने बयान की आंखों देखी

पेरिस हमलों में बाल-बाल बचे ईगल्स ऑफ डेथ मेटल बैंड के दो सदस्यों ने बताया कि पिछले सप्ताह पेरिस में हुए आतंकी हमलों के दौरान कई लोग उनके ड्रेसिंग रूम में छिप गए थे.

Advertisement
'ईगल्स ऑफ डेथ मेटल बैंड' के सदस्यों ने बयान की आंखों देखी 'ईगल्स ऑफ डेथ मेटल बैंड' के सदस्यों ने बयान की आंखों देखी

सूरज पांडेय / BHASHA

  • न्यूयॉर्क,
  • 22 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

पेरिस हमलों में बाल-बाल बचे ईगल्स ऑफ डेथ मेटल बैंड के दो सदस्यों ने बताया कि पिछले सप्ताह पेरिस में हुए आतंकी हमलों के दौरान कई लोग उनके ड्रेसिंग रूम में छिप गए थे.

बैंड के सदस्यों ने बताई आंखों देखी
बीते 13 नवंबर की रात को जब जिहादी आतंकियों ने पेरिस के विभिन्न स्थानों में 130 लोगों को मार डाला और 350 से ज्यादा अन्य लोगों को घायल कर दिया था, उस समय यह अमेरिकी बैंड बटाक्लां थिएटर में कार्यक्रम पेश कर रहा था. बैंड के सदस्यों जेसी ह्यूग्स और जोशुआ होमे ने बताया कि हत्यारे ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए थे और उन्होंने सिर्फ एक व्यक्ति के अलावा लगभग हर किसी को मार डाला था. यह व्यक्ति ह्यूग्स की चमड़े की जैकेट के नीचे छिपा हुआ था. ह्यूग्स ने कांपती आवाज में कहा कि थिएटर में इतने सारे लोगों के मारे जाने की सबसे बड़ी वजह यह है कि ‘बहुत से लोग अपने दोस्तों को छोड़कर नहीं गए थे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement