e-एजेंडाः ऑनलाइन परीक्षा पर क्या बोले निशंक, जानें- कब तक आएंगे बोर्ड के रिजल्ट

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम की अपनी तीसरी कड़ी लेकर आया है. ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी के मंच पर नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट के 17 मंत्री मौजूद रहेंगे. शुरुआत की है केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने. जानिए उन्होंने परीक्षा को लेकर क्या कहा.

Advertisement
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम की अपनी तीसरी कड़ी में नरेंद्र मोदी सरकार के 17 मंत्री कोरोना के हालात और उससे बाद की परिस्थितियों पर मंथन कर रहे हैं.

जिसमें सबसे पहले शुरुआत की है केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने. आज उन्होंने इस मंच पर 'ज़िंदगी ‘इम्तिहान’ लेती है' विषय पर चर्चा की. यहां उन्होंने परीक्षा से संबंधित कई बातें बताई.

Advertisement

लॉकडाउन के कारण स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. वहीं इस दौरान 10वीं-12वीं की परीक्षा भी स्थगित हुई.

मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन 1 से 15 जुलाई के बीच होगा. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि देश में कोरोना वायरस संकट है, इस दौरान सीबीएसई की परीक्षा का आयोजन कैसे होगा, क्या ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन होगा?

इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से नहीं किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन वैसे ही होगा, जिस प्रकार होता आया है. सीबीएसई छात्रों की लिखित परीक्षा लेगी.

e-एजेंडाः आजतक के मंच पर आज मोदी कैबिनेट, कोरोना पर होगा मंथन

Advertisement
आपको बता दें, 5 मई को मंत्री निशंक ने वेबिनार के माध्यम से छात्रों से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बोर्ड परीक्षा के बाद ही प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होंगी. कुछ दिन पहले JEE परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया था. जहां Joint Entrance Examination (JEE) Mains की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और JEE Advance की परीक्षा 23 अगस्त को होगी.

कब जारी किए जाएंगे बोर्ड के परिणाम

आमतौर पर ये समय छात्रों की एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी का है. शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा, कॉलेज के लिए भी परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद परिणाम की तैयारी की जाएगी. हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से तारीख के बारे में नहीं बताया है. आपको बता दें, सीबीएसई ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 29 विषयों में कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement