E-tailers ने नहीं बताया किस देश का है माल तो 1 लाख तक का जुर्माना, हो सकती है जेल

सरकार ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को आदेश दिया है कि वे अपने उत्पादों पर यह उल्लेख करें ​कि उसका 'कंट्री ऑफ ओरिजिन' क्या है. ई-कॉमर्स कंपनियों ने अगर किसी सामान के बारे में अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी नहीं दी तो उन्हें इसकी सजा मिलेगी.

Advertisement
ई-कॉमर्स साइट पर देनी होगी जानकारी ई-कॉमर्स साइट पर देनी होगी जानकारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

  • ई-कॉमर्स साइट पर देनी होगी सामान के मूल देश की जानकारी
  • जानकारी नहीं देने पर 1 लाख तक फाइन और जेल की सजा भी

ई-कॉमर्स कंपनियों ने अगर किसी सामान के बारे में अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी नहीं दी कि वह किस देश से आया है (country of origin) तो उन पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को जेल की सजा भी हो सकती है. यही नहीं, सामान के निर्माता, मार्केटिंग कंपनी से जुड़े लोग भी इसी तरह के सजा के भागीदार होंगे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: चीनी माल का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, दिसंबर 2021 तक चीन को देंगे 1 लाख करोड़ का झटका

सरकार ने दिया है आदेश

गौरतलब है कि सरकार ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को आदेश दिया है कि वे अपने उत्पादों पर यह उल्लेख करें ​कि उसका 'कंट्री ऑफ ओरिजिन' क्या है ताकि ग्राहकों को यह चुनने में मदद मिले कि वह देसी सामान का उपभोग करे या आयातित सामान का.

गौरतलब है कि हाल में चीनी सीमा पर हिंसक झड़प के बाद देश में चीनी सामान के बायकॉट का अभियान चल पड़ा है. ऐसे में तमाम लोग यह जानना चाहते हैं कि जो सामान वे इस्तेमाल कर रहे हैं, वह किस देश में बना है. ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा ऐसे बहुत से सामान बेचे जाते हैं जिन पर यह उल्लेख नहीं होता कि वे कहां से आए हैं.

इसे भी पढ़ें: TikTok जैसे बैन चीनी ऐप्स को भारी नुकसान, भारत में करोड़ों डाउनलोड, अरबों की कमाई

Advertisement

इस तरह से होगी सजा

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, उपभोक्ता मामलों की सचिव लीना नंदन ने कहा कि यदि कोई मैन्युफैक्चरर या मार्केटिंग कंपनी इस आदेश का पालन करने में नाकाम रहती है तो उन पर पहली बार 25 हजार रुपये, दूसरी बार 50 हजार रुपये और उससे ज्यादा बार गलती करने पर 1 लाख रुपये जुर्माना या जिम्मेदार व्यक्ति को एक साल की जेल या दोनों सजाएं दी जा सकती हैं. यह सजा दुकानों पर सामान बेचने के मामले में तो लागू होगी ही, ई-कॉमर्स कंपनियों पर भी लागू होगी. ई-कॉमर्स कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर ही सामान के ओरिजिन की जानकारी देनी होगी. लीना नंदन ने कहा कि ई-कॉमर्स फर्म अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी नहीं देतीं तो उन पर भी यह सजा लागू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement