कोरोना के लिए चीन को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा: चित्रा मुद्गल

चित्रा मुद्गल ने बताया कि कैसे वे इन दिनों कुछ भी लिखने में समर्थ हो गई हैं. हर बात में उन्हें चीजों में उदासी फैली नजर आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन से आया ये वायरस सभी को परेशान कर रहा है और इसके लिए इतिहास चीन को माफ नहीं करेगा.

Advertisement
चित्रा मुद्गल चित्रा मुद्गल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

e-साहित्य आजतक में भारतीय लेखिका चित्रा मुद्गल हमारे साथ जुड़ीं. उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में एंकर रोहित सरदना से बात की.

चित्रा मुद्गल ने बताया कि कैसे वे इन दिनों कुछ भी लिखने में समर्थ हो गई हैं. हर बात में उन्हें चीजों में उदासी फैली नजर आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन से आया ये वायरस सभी को परेशान कर रहा है और इसके लिए इतिहास चीन को माफ नहीं करेगा.

घर में खुद को बंद महसूस कर रही हैं चित्रा

चित्रा मुद्गल ने कहा कि मैं घर में अपने आप को बंद महसूस कर रही हूं. बाहर वायरस है और मुझे ऐसे घर में रहने की आदत नहीं है. मैं कुछ लिख भी नहीं पा रही हूं यही एक लेखक के जीवन की विडम्बना होती है.

Advertisement

विडम्बना हमें इस वायरस के रूप में भी मिली है, जिसकी वजह से हमें ऐसे रहना पड़ रहा है. चीन को इतिहास इसके लिए कभी मांग नहीं करेगा. इस स्थिति में रहना और इससे आगे बढ़ना मुश्किल होने वाला है.


घूमकेतु रिव्यू: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शानदार अदाकारी लेकिन कमजोर है कहानी


27 साल की उम्र में कैंसर से जंग हारे मोहित बघेल, सलमान संग किया था काम


उन्होंने कहा कि सबकुछ अभी ठीक नहीं होगा मुझे ऐसा लगता है. साथ ही हमें आगे चलकर अपने रहने का तरीका बदलना होगा. ये समय हमें बताता है कि बदलाव बहुत जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement