e-एजेंडा: वीके सिंह बोले- जम्मू कश्मीर में हो रहा विकास, पंचायतों को मिले अधिकार

वीके सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लोगों को विकास के बारे में पता चला. अब गांव-गांव में लोगों तक विकास पहुंचने लगा है.

Advertisement
वीके सिंह (फाइल फोटो) वीके सिंह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

  • मोदी सरकार 2.0 का एक साल हुआ पूरा
  • e-एजेंडा आजतक में शामिल हुए वीके सिंह

मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम e-एजेंडा में पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने शिरकत की. कार्यक्रम में वीके सिंह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की.

Advertisement

e-एजेंडा की लाइव कवरेज देखें यहां

e-एजेंडा आजतक में वीके सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लोगों को विकास के बारे में पता चला. अब गांव-गांव तक विकास लोगों तक पहुंचने लगा है. कश्मीर में कई गांव ऐसे थे, जहां सालों से सड़क नहीं पहुंची थी. लेकिन अब विकास दिखने लगा है.

यह भी पढ़ें: e-एजेंडा में बोले वी के सिंह- मोटर व्हीकल एक्ट बड़ी उपलब्धि और अच्छी शुरुआत

जम्मू कश्मीर में सरपंचों और पंचायतों को अधिकार देने के मुद्दे पर वीके सिंह ने कहा, 'अब सरपंचों और पंचायतों को अधिकार दिए गए हैं. इससे पहले पंचायतों को अधिकार नहीं दिए गए थे. साल 2010 में जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को जब पंचायतों को अधिकार देने की बात कही तो उन्होंने कहा था कि हमारे एमएलए पंचायतों को अधिकार देने की बात नहीं मानते हैं.

Advertisement

अनुच्छेद 370 हटाया

बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का एतिहासिक फैसला लिया गया था. मोदी सरकार के जरिए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश के रूप में दर्जा दिया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement