e-Agenda Aaj Tak के कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें कोरोना वायरस की तैयारी 4 मार्च से ही शुरू कर दी थी. मैंने अपने, सारे मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के सारे कार्यक्रम 8 मार्च से बंद कर दिए थे. कंट्रोल रूम में बैठकर सारे प्लान बनाए. इसमें सरकारी और गैर-सरकारी अधिकारी सब एकसाथ बैठे थे. हमने बॉर्डर सील किया. सख्ती भरे कदम उठाए. क्या करें मजबूरी है लेकिन हम अपने किसी जिले को रिस्क में नहीं डाल सकते.
खट्टर ने बताया कि हमारे राज्य में कोरोना के 357 पॉजिटिव मामले हैं. इसका कारण सबको पता है. बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आप विशेष कारण पूछेंगे तो उसमें से कुछ दिल्ली से आए तबलीगी जमात के लोग थे. हमनें शुरुआत से ही 1350 संदिग्ध लोगों पर नजर रखी थी. इनमें से 135 केस तबलीगी जमात के थे. 107 लोग विदेश से संबंध रखते थे. नांदेड़ से तीर्थयात्री जो लौटे उनमें से 2 पॉजिटिव निकले. पहले ये क्वारनटीन होंगे. टेस्टिंग होगी, कन्फर्म होने पर ही आगे काम करेंगे.
देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे दिल्ली का भी बड़ा हाथ है. उसकी वजह से राज्य में मामले बढ़े हैं. दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों से लोग वहां नौकरी करने जाते हैं. सब्जी वाले, पुलिस वाले, डॉक्टर, मेडिकल सर्विसेज वाले. इनका सीधा संबंध होता है कोरोना पॉजिटिव लोगों से. इसलिए हमने बॉर्डर सील कर दिया.
Live: गुरुग्राम बॉर्डर सील होने पर बोले खट्टर- कोई रिस्क नहीं ले सकते
दिल्ली के मुख्यमंभी अरविंद केजरीवाल का फोन आया था. उन्होंने हमसे कोरोना और सीमा सील को लेकर बात की. हमने उन्हें विनम्रता से बताया कि कोई कोरोना करियर बनकर आएगा तो हम उसे रोकेंगे. हमारी मजबूरी है. हमारे लोगों को आप दिल्ली में रहने-खाने की व्यवस्था कर दो. हम आपके लोगों को हरियाणा में यही व्यवस्था देंगे. हम हॉस्टल, गेस्ट हाउस, फ्लैट्स आदि देंगे. हमारे पास बाहरी राज्य के लोगों के लिए 6000 फ्लैट्स की व्यवस्था है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
खट्टर ने कहा कि दिल्ली से आने वालों पर हम सख्ती से पेश आएंगे. हमने दिल्ली की सीमाओं को सख्ती से सील कर दिया है. सख्ती तो बरतनी पड़ेगी. दिल्ली से कोरोना का खतरा बढ़ गया है. हमारे यहां जो भी आएगा, उसकी चेकिंग होगी. एंट्री-एक्जिट, सामान, ड्राइवर्स-कंडक्टर्स की जांच होगी. आने-जाने पर रोक नहीं है. चंडीगढ़ में भी ऐसा ही है. सहारनपुर से सटे जिले पर भी सीमा सील की है.
aajtak.in