हनीमून मनाने पहाड़ पर चढ़ा, 4 हजार फुट से नीचे गिरा

हनीमून मनाने पहाड़ की 4 हजार फुट चोटी पर पहुंचा डच मूल का एक शख्स दुर्घनावश वहां से गिर गया. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उसका बाल भी बांका नहीं हुआ.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

हनीमून मनाने पहाड़ की 4 हजार फुट चोटी पर पहुंचा डच मूल का एक शख्स दुर्घनावश वहां से गिर गया. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. यह दुर्घटना तब हुई जब वह अपनी पत्नी से फोटो ख‍िंचवा रहा था.

ब्रिटिश अखबार 'डेली मेल' की खबर के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर राहत दल ने उस व्यक्ति‍ की जान बचाई और वह इतिहास में इस ऊंचाई से गिरकर जिंदा बचने वाला पहला इंसान बन गया. शुरुआत में 40 सैनिकों ने इस ऑपरेशन को संभाला था, लेकिन बाद में सेना का हेलिकॉप्टर भी बुलाना पड़ा. सैनिकों ने रस्सी की मदद से इस शख्स की जान बचाई.
सैनिकों की टुकड़ी इस आदमी को वहां से तीन मील आगे लेकर आई. जहां से उसे अस्पताल ले जाया जा सकता था.

गौरतलब है कि सेंट्रल श्रीलंका में हॉर्टन प्लेंस नेचर रिजर्व में वर्ल्ड ऐंड पहाड़ियां मुख्य आकर्षण हैं और यह श्रीलंका टूरिजम का मुख्य हिस्सा है. 2011 में 53 साल के ऑस्ट्रेलियन, क्रिस्टोफर पिल्थर की इसी चट्टान से गिरकर मौत हो गई थी. एक साल में 10 लाख से भी ज्यादा विदेशी पर्यटक हर साल साउथ एशिया के इस हिस्से में आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement