कुमार सानू और साधना की आवाज में आया 'दम लगाके हईशा' का नया गाना

आपको 90 के दशक के गानों का फ्लेवर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. फिल्म 'दम लगाके हईशा' में , एक बार फिर से कुमार शानू और साधना सरगम की आवाज सुनने को मिलेगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर भी हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

आपको 90 के दशक के गानों का फ्लेवर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. फिल्म 'दम लगाके हईशा' में , एक बार फिर से कुमार सानू और साधना सरगम की आवाज सुनने को मिलेगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर भी हैं.

इस गाने को देखकर आपको ऑडियो कैसेट वाले दिन याद आ जाएंगे जब आप एक खाली कैसेट में नए फिल्मों के गानों को रिकॉर्ड करवाते थे. गाना है 'दर्द करारा' , जिसके लिए संगीतकार अनु मलिक ने फिर से 90 के दशक का माहौल बनाने की कोशिश की है और जिसे देखकर लगता है की यह एक ड्रीम सीक्वेंस है.

Advertisement

फिल्म 'दम लगाके हईशा' 27 फरवरी को सिनेमा घरो में रिलीज होगी.

देखें फिल्म 'दम लगाके हईशा' का गाना दर्द करारा:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement