इन वजहों से फिर धराशायी हुआ शेयर बाजार, निवेशकों ने की 1,573 करोड़ की बिकवाली

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में ही आज 500 अंक से ज्यादा गिर गया.  विश्लेषकों के मुताबिक ये हैं वो वजहें जिसने बाजार को फिर से धराशायी कर दिया.

Advertisement
इन वजहों से फिर गिरा शेयर बाजार इन वजहों से फिर गिरा शेयर बाजार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में ही आज 500 अंक से ज्यादा गिर गया. अंतरराष्ट्रीय और एशियाई बाजारों से मिले खराब संकेतो के चलते शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एक बार फिर से बड़ी गिरावट दर्ज हुई. विश्लेषकों के मुताबिक ये हैं वो वजहें जिसने बाजार को फिर से धराशायी कर दिया.

Advertisement

एशियन मार्केट्स में तेज गिरावट
यूरोपीय सेंट्रल बैंक के नकारात्मक संकेतो के चलते शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. खासकर जापान का निक्कई अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया. इस चलते घरेलु बाजार पर पूरे दिन दबाव बना रहा.

अनुमान से कम जीडीपी ग्रोथ
कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में देश की विकास दर सात फीसदी रही, जो इससे एक तिमाही पहले 7.5 फीसदी थी. इस निराशाजनक रिपोर्ट की वजह से हराश निवेशकों में लगातार डर बना हुआ है जिसके चलते वे भारी बिकवाली कर रहे है और गिरावट थम नहीं पा रही है.

अमेरिकी जॉब रिपोर्ट से घबराए निवेशक
फेडरल बैंक की मीटिंग में अमेरिका की मासिक जॉब रिपोर्ट के पेश की जानी है. इस मीटिंग के दौरान ब्याज दर बढ़ने के अनुमान से निवेशकों में डर का माहौल देखा गया जिसके चलते बाजार दबाव में आ गया.

Advertisement

विदेशी निवेशकों ने की भारी बिकवाली
विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में शुक्रवार को भारी बिकवाली के जरिए कुल 1,573.42 करोड़ निकाल लिए हैं. बीते महीने अगस्त में निवेशकों ने रिकॉर्ड स्तर पर अपने बेचें हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement