महाराष्ट्र विधानसभा में घुसा पानी, बिजली गुल, मॉनसून सत्र की कार्यवाही स्थगित

विधान भवन में बिजली आपूर्ति करने वाले मुख्य सर्किट रूम में भारी बारिश के कारण पानी भरने की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी और सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित रही.

Advertisement
भारी बारिश के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में भरा पानी(Photo Credit- ANI) भारी बारिश के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में भरा पानी(Photo Credit- ANI)

अजीत तिवारी

  • नागपुर,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

भारी बारिश की वजह से देश के कई राज्यों में लोगों का जन-जीवन बेहाल हो गया है. इस बीच नागपुर में चल रहे महाराष्ट्र विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई है. भारी बारिश के बाद महाराष्ट्र के नागपुर स्थित विधानसभा परिसर में पानी घुसने के कारण बिजली सप्लाई ठप हो गई.

विधान भवन में बिजली आपूर्ति करने वाले मुख्य सर्किट रूम में भारी बारिश के कारण पानी भरने की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी और सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित रही.

Advertisement

विधानसभा में घुटने तक पानी भर जाने के कारण सदन की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने घोषणा की कि स्विचिंग केंद्र के बंद होने की वजह से बिजली बंद की जानी है. सदन की कार्यवाही 11 बजे तक स्थगित रही. परिसर में बिजली गुल हो गई, सदन में चारों तरफ पानी भर गया और अंधेरा छा गया.

पानी के सर्किट रूम में घुसने के बाद किसी भी बड़े हादसे को टालने के लिए पूरे विधानसभा परिसर की बिजली बंद कर गई है. सदन की सुरक्षा टीम को डर था कि करंट कहीं पानी में भी न फैल जाए इसलिए यह फैसला लिया गया. सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने फौरन सरकार की आलोचना की. नागपुर में कल रात से भारी बारिश हो रही है. इस से कई इलाकों में पानी भर गया है.

Advertisement

शिवसेना नेता सुनील प्रभु ने संवाददाताओं से कहा कि अगर यह मुंबई में हुआ होता तो शिवसेना के कब्जे वाली मुंबई नगर निकाय की आलोचना हो रही होती. हर कोई बृहन्मुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) के खिलाफ जांच की मांग कर रहे होते.

उन्होंने कहा , 'नागपुर दूसरी राजधानी है और महत्वपूर्ण शहर है. नागपुर निगर निगम भाजपा चलाती है. विधानसभा सत्र की कार्यवाही बारिश की वजह से बाधित नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए इसे बुनियादी आधारभूत ढांचा मुहैया कराना चाहिए था.'

ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बारिश ने विधानसभा की कार्यवाही को इस तरह से प्रभावित किया है. यह शायद जलनिकासी प्रणाली की साफ-सफाई नहीं किए जाने के कारण हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement