DU Admission: सेंट स्टीफन कॉलेज ने जारी की पहली कटऑफ, यहां देखें पूरी लिस्ट

डीयू ने सेंट स्टीफन कॉलेज की कटऑफ जारी कर दी है... देखें- पूरी लिस्ट

Advertisement
St. Stephens College St. Stephens College

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में हर कोई एडमिशन लेना चाहता है. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के फेमस कॉलेज सेंट स्टीफन ने अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. आपको बता दें, सेंट स्टीफंस कॉलेज आमतौर पर हर बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के दूसरे कॉलेजों से पहले कटऑफ जारी करता है. इस साल भी कॉलेज ने ऐसा ही किया है.

यहां देखें कटऑफ

- इकोनॉमिक्स (Hons) के लिए कटऑफ 98.75% है.

Advertisement

- ह्यूमैनिटीज के लिए कटऑफ 98% है

- साइंस छात्रों के लिए कटऑफ 97.5% होगी.

- अंग्रेजी के लिए कटऑफ 98% है.

- कॉमर्स छात्रों के लिए कटऑफ 98.75% है.

DU में चाहिए एडमिशन तो तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स

- केमिस्ट्री के लिए कटऑफ 96% है.

- फिजिक्स के लिए कटऑफ 97.33% है.

- बीएससी (प्रोग्राम) के लिए कटऑफ 94.66% है.

- बीएससी (प्रोग्राम) विद कम्प्यूटर साइंस के लिए कटऑफ 95.66 है.

पहली बार कॉलेज में ले रहे हैं एडमिशन, तो जरूर जान लें ये बातें

आपका बता दें, जारी की हुई लिस्ट केवल जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए है. जबकि इस कॉलेज में 50 प्रतिशत सीटें ईसाई समुदाय के छात्रों के लिए रिजर्व है. कटऑफ लिस्ट में आने वाले छात्रों का एप्टिट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू भी होगा. इसके अनुसार 12वीं में आए मार्क्स को 85% वेटेज दिया जाएगा और 5% एप्टिट्यूड टेस्ट और 10 प्रतिशत इंटरव्यू के लिए तय होगा. एडमिशन के लिए कॉलेज में 18 जून से इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement